• Tue, 14 May, 2024
कोरोनाः अमेरिका ने जारी किया वैक्सीन का ब्रेकअप, बताया किस देश को दी जाएगी कितनी खुराक

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 3 Jun 2021 21:35 IST

कोरोनाः अमेरिका ने जारी किया वैक्सीन का ब्रेकअप, बताया किस देश को दी जाएगी कितनी खुराक

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने ऐलान किया था कि अगले छह सप्ताह में अमेरिका दुनिया के साथ कोविड-19 टीके की दो करोड़ खुराक साझा करेगा. इस ऐलान के फलस्वरूप अमेरिका ने गुरुवार को वैक्सीन आपूर्ति का विवरण जारी कर दिया है. विवरण के मुताबिक वैक्सीन की 60 लाख से ज्यादा डोज कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का सामना कर रहे देशों को दी जाएगी. इसमें कनाडा, भारत, मैक्सिको और रिपब्लिक ऑफ कोरिया को दिया जाएगा. बाकी बची वैक्सीन कोवॉक्स के तहत सभी देशों को दी जाएगा. इससे पहले बाइडन प्रशासन ने जून के आखिर तक एस्ट्रेजेनेका टीके की छह करोड़ खुराक साझा करने का वादा किया था.

जो बाइडन ने विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका वैश्विक समुदाय के साथ 8 करोड़ वैक्सीन की खुराक साझा करेगा. इसमें 1 करोड़ 90 लाख वैक्सीन की खुराक कोवॉक्स संगठन को दी जाएगी, जिसमें 60 लाख डोज लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों के लिए होगी. इसके अलावा 70 लाख वैक्सीन की खुराक दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के लिए होगी और 50 लाख खुराक अफ्रीकी देशों को दी जाएगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 60 लाख से ज्यादा खुराक कनाडा, मैक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया सहित कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सामना कर देशों और महामारी के संकट से जूझ रहे सहयोगी और पड़ोसी देशों को दी जाएगी.

 

 

Latest news