• Tue, 30 Apr, 2024
कृषि कानूनों की वापसी के बाद कांग्रेस की राजनीति, अब मोदी सरकार से पूछे ये 5 सवाल

राज्य

Updated Fri, 19 Nov 2021 13:37 IST

कृषि कानूनों की वापसी के बाद कांग्रेस की राजनीति, अब मोदी सरकार से पूछे ये 5 सवाल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) को वापस लिए जाने की घोषणा कर दी. कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस ने किसानों की जीत बताया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अब बीजेपी की हार ही देश की जीत है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से 5 सवाल किए.

मोदी सरकार ने किसानों को दी यातनाएं: सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, 'किसानों ने तीनों नए काले कृषि कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार के सामने याचिकाएं लगाई थीं, लेकिन मोदी सरकार से उन्हें सिर्फ यातनाएं मिलीं. मोदी सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज कराए. दिल्ली के बॉर्डर्स खुदवा दिए और किसानों के सिर फोड़ने के आदेश दिए. इतना ही नहीं आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकी, नक्सलवादी और आंदोलनजीवी कहा गया.'

कृषि कानून वापसी के बाद कांग्रेस के 5 सवाल

1. सरकार बताए कि MSP पर रोडमैप क्या है?

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार से सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मोदी जी यह भी बताइए कि न्यूनतम समर्थन मूल्य का रोडमैप और रास्ता क्या है?'

2. किसानों की आय दोगुना करने का रास्ता क्या?

रणदीप सुरजेवाला ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर सवाल किया. उन्होंने कहा, 'मोदी जी आपने किसान की आय फरवरी, 2022 तक दोगुनी करने का वादा किया था और यह कब तक होगी? किसान की आय दोगुनी होने के बावजूद 27 रुपये प्रतिदिन कैसे रह गई. आगे का रास्ता क्या है?'

3. कृषि उपकरण टैक्स फ्री कब होंगे?

कांग्रेस नेता ने खेती उपकरणों को जीएसटी (GST on Farming Equipment) के दायरे में रखने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, 'खेती के उपकरणों पर जीएसटी से राहत देने का इरादा क्या है?'

4. डीजल के दाम कब कम होंगे?

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने कहा, 'क्या पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी करने का इरादा है?'

5. किसानों की कर्जमुक्ति का रास्ता क्या?

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि आज देश के किसान कर्ज में हैं. केंद्र सरकार बताए कि किसान की कर्ज मुक्ति की मंशा क्या है?

बीजेपी को सताने लगा है चुनाव में हार का डर: सुरजेवाला 

रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आगे कहा, 'कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ आंदोलन के दौरान 700 किसान शहीद हो गए और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसानों को गाड़ी से रौंद दिया. मोदी सरकार ने आज अपना अपराध स्वीकार किया है. अब बारी है मोदी सरकार की सजा तय करने की. बीजेपी को यूपी, पंजाब समेत अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों में हार का डर सताने लगा है.' 

Latest news