• Fri, 17 May, 2024
आ चुका है Ciaz, Verna और City का तगड़ा मुकाबला, नई Skoda Sedan देख हो जाएंगे इसके फैन

ऑटो /टेक

Updated Fri, 19 Nov 2021 12:43 IST

आ चुका है Ciaz, Verna और City का तगड़ा मुकाबला, नई Skoda Sedan देख हो जाएंगे इसके फैन

 Skoda Auto India ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई Slavia मिडसाइज सेडान से पर्दा हटा लिया है जो दिखने में काफी आकर्षक है और इसे पैनी स्टाइल के साथ पेश किया गया है. स्कोडा ने नई स्लाविया युवा ग्राहकों को लक्ष्य बनाकर तैयार की है जिसकी कीमत का ऐलान अब तक कंपनी ने नहीं किया है. नई सेडान भारत में बनाई गई है और इसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. देश के प्रिमियम सेडान सेगमेंट में इस कार के आते ही गर्मी बढ़ गई है और कंपनी को इस कार से बेहतर प्रदर्शन की बड़ी उम्मीद है. स्कोडा इंडिया ने नई कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.

 

डिजाइन

स्कोडा इंडिया ने नई स्लाविया को नए जमाने की स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया है. कार को स्कोडा की ट्रेडमार्क बटरफ्लाय ग्रिल के साथ क्रोम स्लैट्स, तराशा हुआ बोनट, पतले एल-शेप LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ जुड़े हुए LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, सी-आकार के LED टेललाइट और पूरी बॉडी पर अच्छी दिखने वाली लाइन्स दी गई हैं. इसके अलावा कार के साथ दो-रंगों वाले अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. ये सेडान कूपे स्टाइल से प्रेरित है.

केबिन और फीचर्स

केबिन पर नजर डालें तो नई स्कोडा स्लाविया को दो स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील मिला है जैसा स्कोडा कुशक के साथ दिया गया है. यहां आपको 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. हालांकि कुशक से अलग नई स्लाविया को पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है जो डिजिटल कॉकपिट के साथ आता है. केबिन को दो रंगों वाली प्रिमियम थीम दी गई है और पिछले हिस्से में एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग के अलावा डिजिटल कॉकपिट जैसे फीचर्स मिले हैं.

वेरिएंट, मुकाबला और सुरक्षा

Skoda Slavia को 3 वेरिएंट्स - ऐक्टिव, एंबिशन और स्टाइल में पेश किया गया है और कार 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिनमें किस्टल ब्लू रंग का विकल्प भी मिला है. स्कोडा स्लाविया का मुकाबला मारुति सुजुकी सिआज, ह्यून्दे वर्ना और होंडा सिटी जैसी कारों से होगा. कंपनी ने नई सेडान के साथ सुरक्षा के लिए भी अच्छे फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, ISOFIX, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, ABS के साथ EBD और ESC जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.

इंजन और ट्रांसमिशन

MQB-A0-IN प्लैटफॉर्म पर आधारित स्लाविया के साथ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. कार का कम दमदार इंजन 113 बीएचपी ताकत और 175 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिया गया है. इसके बाद 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन आता है जो 150 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आता है.

आकार

स्कोडा ऑटो इंडिया की नई स्लाविया मिडसाइज सेडान लंबाई में 4541 मिमी है और चौड़ाई में ये कार 1750 मिमी है, वहीं कार का कद 1487 मिमी रखा गया है. रैपिड से तुलना करें तो बिल्कुल नई स्लाविया 128 मिमी लंबी, 53 मिमी चौड़ी और ऊंची है. रैपिड के मुकाबले स्लाविया का व्हीलबेस भी 99 मिमी लंबा है. साफ है कि नई स्लाविया इस आकार के साथ केबिन में ज़्यादा जगह और आराम लेकर आई है. ये नई कार पहली जनरेशन ऑक्टाविया से भी आकार में कुछ बड़ी है.

 
 
 

Latest news