• Fri, 10 May, 2024
मांसपेशियों के बनने की प्रक्रिया में रुकावट पैदा करती है कीमोथेरेपी: स्टडी

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 29 Nov 2021 13:18 IST

मांसपेशियों के बनने की प्रक्रिया में रुकावट पैदा करती है कीमोथेरेपी: स्टडी

एक नई स्टडी में सामने आया है कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कीमोथेरेपी से शरीर की नई मांसपेशियों के निर्माण की प्रक्रिया भी बाधित होती है. अमेरिका की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साइंटिस्टों द्वारा की गई इस स्टडी का निष्कर्ष अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी – सेल फिजियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. रिसर्चर्स के अनुसार. पहले से ये माना जाता रहा है कि कीमोथेरेपी की दवाएं सेल्स के माइटोकांड्रिया यानी ऊर्जा घर या स्रोत को प्रभावित करती है, जिसके कारण ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ने से मसल्स के टिशू को नुकसान होता है. लेकिन इस नई स्टडी में कीमोथेरेपी की 3 दवाओं का कल्चर माध्यम में मसल्स टिशू पर बहुत कम इस्तेमाल किया गया. इसके बावजूद मसल्स पर असर हुआ, लेकिन इसमें मांसपेशियों के बनने की प्रक्रिया, जिसे प्रोटीन संश्लेषण कहते है, उस पर असर पड़ा.

पेन स्टेट कॉलेज ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट में काइनेसियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर और इस स्टडी के राइटर गोस्तावो नादेर का कहना है, ‘हालांकि इस स्टडी के निष्कर्ष की इंसानों में पुष्टि के लिए अभी और रिसर्च की जरूरत है, लेकिन भविष्य में इसका असर कैंसर के इलाज पर पड़ेगा.’

स्टडी में क्या निकला
गोस्तावो नादेर  ने आगे बताया कि कैंसरे के इलाज में यदि इस पर विचार भी दिया जाए कि दवा की कम डोज दी जाए, जिसमें कि ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस पैदा नहीं हो, तब भी कीमोथेरेपी की कुछ दवाएं मांसपेशियों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं. ट्यूमर तो पहले ही लोगों को कमजोर कर चुका होता है और इलाज के कारण भी मांसपेशी को नुकसान पहुंचता है. इसी वजह से स्पेशलिस्टों को कीमोथेरेपी  इलाज को लेकर विचार करना होगा कि किस तरह से इसे और सुरक्षित बनाया जा सके.

गोस्तावो नादेर ने बताया कि लंबे समय से यह माना जाता रहा है कि कीमोथेरेपी की वजह से मांसपेशियों के नुकसान का मामला उसमें जमा प्रोटीन का स्तर घटने से जुड़ा है. इसलिए पहले की रिर्सच का फोकस प्रोटीन के लेवल को कम होने से रोकने पर रहा. लेकिन इस नई स्टडी में पाया गया कि समस्या प्रोटीन के संश्लेषण या निर्माण में है.

क्या है कीमोथेरेपी
कीमोथेरेपी एक ऐसा मेडिकल ट्रीटमेंट है जो कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए दिया जाता है. कीमोथेरेपी शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – कैमिकल यानी रसायन और थेरेपी यानी उपचार. किस को किस तरह की कीमोथेरेपी दी जाए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज को किसतरह का कैंसर है. कीमोथेरेपी अकेले भी दी जा सकती है या सर्जरी और रेडियोथेरेपी के साथ भी.

Latest news