• Fri, 17 May, 2024
इस इलेक्ट्रिक कार को 1 बार चार्ज कीजिए और 500 किमी तक भूल जाइए, 4.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा

ऑटो /टेक

Updated Tue, 23 Nov 2021 16:53 IST

इस इलेक्ट्रिक कार को 1 बार चार्ज कीजिए और 500 किमी तक भूल जाइए, 4.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा

Hyundai ने ऑटो ग्वांग्जो 2021 शो में अपने लग्जरी ब्रांड Genesis की इलेक्ट्रिक कार GV 70 SUV से पर्दा हटा लिया है. अपने ईंधन से चलने वाले मॉडल के मुकाबले नई इलेक्ट्रिक कार को कई कॉस्मैटिक बदलावों और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ शोकेस किया गया है. कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV को लंबी रेन्ज के साथ पेश किया है और एक बार चार्ज करने पर इस कार को 500 किमी तक चलाया जा सकता है.

स्पेशल बूस्ट मोड

नई जेनेसिस GV 70 के साथ स्पेशल बूस्ट मोड दिया गया है जिससे जरूरत पड़ने पर SUV की ताकत को बढ़ाया जा सकता है. कार के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम मिला है और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स इसे कुल 483 bhp ताकत और 700 Nm पीक टॉर्क देती है. सिर्फ 4.5 सेकंड में ये इलेक्ट्रिक SUV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसका मुकाबला BMW iX3, जगुआर आई-पेस और Mercedes EQC जैसी अन्य कई कारों से होगा.

अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए

कंपनी ने फिलहाल कार की कीमत उजागर नहीं की है और ये नई कार अगले साल कहीं लॉन्च की जाने वाली है. जेनेसिस GV 70 की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है. नई इलेक्ट्रिक SUV को इसके ईंधन से चलने वाले मॉडल GV 70 पर बनाया गया है. बता दें कि कार के साथ नई तकनीक और फीचर्स की पूरी रेन्ज दी गई है जो खासतौर पर सिर्फ इलेक्ट्रिक मॉडल्स के साथ उपलब्ध कराई जाने वाली है.

 

Latest news