- Wed, 11 Dec, 2024
ताज़ा खबरें
Updated Tue, 15 Feb 2022 22:24 IST
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, RBI ने असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती (RBI Recruitment 2022) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर 17 फरवरी 2022 से पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार ध्यान दें कि भर्ती (RBI Recruitment 2022) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 8 मार्च 2022 है.
फिलहाल भर्ती (RBI Assistant Recruitment 2022) के लिए संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक डिटेल नहीं दी गई है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही विस्तृत अधिसूचना भी जारी हो जाएगी. जिसमें उम्मीदवार सभी डिटेल चेक कर सकेंगे.
हालांकि पिछली भर्तियों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि पदों के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे. इसके अलावा 20 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
RBI Recruitment 2022 के लिए जारी संक्षिप्त अधिसूचना के अनुसार पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा एवं एलपीटी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. जिसमें पहले फेज की परीक्षा 26-27 मार्च 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.