• Sun, 19 May, 2024
BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिया नया चुनावी नारा

ताज़ा खबरें

Updated Sat, 22 Jan 2022 17:20 IST

BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की 51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, दिया नया चुनावी नारा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस दौरान मायावती ने कहा, 'इस बार हमने 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है' का नारा दिया है। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह BSP की सरकार बनाएंगे।" बता दें कि यूपी में दूसरे चरण के तहत 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

इससे पहले पिछले हफ्ते 15 जनवरी को मायावती ने अपने 66वें जन्मदिन पर पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। तब मायावती ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से राज्य में BSP की सरकार बनाकर उन्हें जन्मदिन का तोहफा देने को कहा था।

हालांकि पार्टी ने कुछ दिनों बाद आगरा जिले की अपने दो सीटों पर उम्मीदवार के बदलने की घोषणा है। आगरा में कांग्रेस नेता शब्बीर अब्बास पार्टी छोड़कर अचानक से बीएसपी से आ गए, जिसके बाद पार्टी ने अपने घोषित उम्मीदवार मुरारी लाल गोयल का टिकट काटकर शब्बीर अब्बास को उम्मीदवार बना दिया।

इसके अलावा दूसरा बदलवा पार्टी ने एत्मादपुर सीट पर किया गया, जहां पार्टी ने बीजेपी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल को सर्वेश बघेल की जगह BSP उम्मीदवार बनाया। बता दें कि BSP चीफ पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

10 फरवरी से शुरू होगा मतदान

यूपी में सात चरणों में मतदान होगा, जो 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 312 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई थी। समाजवादी पार्टी (SP) को इस चुनाव में 47 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीएसपी को 19 सीटें और कांग्रेस को सिर्फ 7 सीटों पर जीत मिली थी।


Latest news