• Wed, 15 May, 2024
गोदरेज के इस शेयर पर बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस, दे सकता है 25 प्रतिशत का रिटर्न

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 21 Dec 2021 17:08 IST

गोदरेज के इस शेयर पर बुलिश हैं ब्रोकरेज हाउस, दे सकता है 25 प्रतिशत का रिटर्न

नई दिल्ली. अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस इन दिनों गोदरेज कंज्यूमर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. सबका मानना है कि Godrej Consumer का शेयर आने वाले दिनों में अच्छी मूवमेंट दे सकता है. जैफरीज़  और मोतीलाल ओसवाल दोनों की जाने माने ब्रोकरेज हाउस हैं.

गोदरेज कंज्यूमर का शेयर पिछले काफी दिनों से लगातार गिर रहा था, लेकिन मंगलवार को इसमें 5.12 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. आज इस शेयर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 936.90 रुपए पर क्लोजिंग दी है. इस शेर ने 15 सितंबर 2021 को 1138 रुपए का हाई लगाया था. उसके बाद से ही यह स्टॉक लगातार गिरता चला जा रहा है. परंतु अब ऐसा क्या है कि इन ब्रोकरेज हाउसेस को इस शहर में गति आने की संभावना नजर आ रही है? चलिए जानते हैं-

नए MD का चलेगा जादू

जैफरीज़ का कहना है कि कंपनी के सुनहरी दिन शुरू हो गए हैं. कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर सीतापति कंपनी के कोर पोर्टफोलियो में निवेश बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. और यदि कंपनी मिड-टर्म वॉल्यूम में double-digit ग्रोथ हासिल करना चाहती है तो उसे ऐसा करना ही होगा. जैपनीज का मानना है कि इस स्टॉक को अभी खरीदा जा सकता है और ब्रोकरेज हाउस में 1190 रुपए का टारगेट दिया है.

जैफरीज का कहना है कि Godrej Consumer में एमडी के तौर पर 2 महीने काम करने के बाद Sudhir Sitapati ने कंपनी का संतुलित स्कोर कार्ड रखा है. इसमें कंपनी की मजबूती और कमजोरी दोनों का लेखा-जोखा लिया गया है. कंपनी के सीईओ ने यह भी कहा है कि वॉल्यूम में डबल डिजिट की ग्रोथ हासिल करना कंपनी का मीडियम टर्म लक्ष्य है.

लागत में बढ़ोतरी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा है चुनौती

जैफरीज ने यह भी कहा है कि मीडियम टर्म में कंपनी के एबिटडा मार्जिन में 150-200 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि लागत में बढ़ोतरी और बढ़ती प्रतिस्पर्धा इस स्टॉक के लिए एक चुनौती है.

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी Godrej Consumer को Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक को अपनी टॉप पिक्स में रखा है. मोतीलाल ओसवाल की इस स्टॉक को 1150 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदने की सलाह है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दूसरी कंपनियों की तुलना में Godrej Consumer का वैल्यूएशन काफी आकर्षक नजर आ रहा है. मैनेजमेंट द्वारा वॉल्यूम में डबल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य हासिल करना संभव है. आगे कंपनी के कारोबार में अच्छी ग्रोथ की संभावना है जिसको देखते हुए इस स्टॉक में पैसे लगाने चाहिए.

 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें  Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.

Latest news