• Fri, 17 May, 2024
सिर्फ 12,199 रुपये किराए पर घर लाएं चमचमाती Maruti कार, जानें किन शहरों में मिलेगी

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 18 Feb 2022 21:48 IST

सिर्फ 12,199 रुपये किराए पर घर लाएं चमचमाती Maruti कार, जानें किन शहरों में मिलेगी

मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि कार किराए पर देने और सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के लिए महिंद्रा फाइनेंस के क्विकलिज से साझेदारी की है. मारुति सुजुकी ने जुलाई 2020 में पहली बार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू किया था जिसमें ग्राहकों को कार किराए पर देने की शुरुआत हुई थी. फिलहाल कंपनी देशभर के 20 शहरों में बिना कार खरीदे ग्राहकों को किराए पर देने की सुविधा मुहैया करा रही है, इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैबराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, मेंगलोर, मैसूर और ताजा शामिल कोलकाता आते हैं.

मासिक किराए में सबकुछ शामिल

इस सब्सक्रिप्शन प्रोग्रम के तहत ग्राहकों को अलग-अलग टेन्योर के प्लान दिए जा रहे हैं, इनमें सभी राशियों को मिलाकर मासिक रेंटल तय किया जाता है. मासिक किराए में वाहन को इस्तेमाल करने का चार्ज, रजिस्ट्रेशन चार्ज, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और 24 बाय 7 रोडसाइड असिस्टेंस के अलावा वाहन के इस्तेमाल से संबंधित कई और सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहक सफेद और काली नंबर प्लेट का चुनाव कर सकते हैं. दिल्ली में इस सब्सक्रिप्शन प्लान का शुरुआती मासिक किराया 12,199 रुपये है और इसे चुनने के लिए आपको अलग से कोई डाउनपेमेंट नहीं करना होगा.

मौजूदा कार को खरीदने का भी विकल्प

ग्राहक द्वारा चुनी गई कार के सब्सक्रिप्शन की अवधि जब खत्म होने वाली रहती है तो ग्राहकों के पास नई कार चुनने या फिर मौजूदा इस्तेमाल की जा रही कार को खरीदने का विकल्प होता है. इस सर्विस के अंदर ग्राहक जब चाहे तब इस सब्सक्रिप्शन सुविधा को खत्म कर सकता है. क्विकलिज के अलावा ग्राहक मारुति सुजुकी की कारें तीन अन्य विकल्पों के जरिए भी चुन सकते हैं क्योंकि कंपनी ने ओरिक्स, माइल्स और एएलडी के साथ भी साझेदारी कर रखी है.

 

Latest news