• Thu, 16 May, 2024
बजट के पहले बाजार में मुनाफावसूली मुमकिन, Equity99 के राहुल शर्मा के ये 5 पसंदीदा स्टॉक जो शॉर्ट टर्म में कराएंगे जोरदार कमाई

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 18 Jan 2022 21:49 IST

बजट के पहले बाजार में मुनाफावसूली मुमकिन, Equity99 के राहुल शर्मा के ये 5 पसंदीदा स्टॉक जो शॉर्ट टर्म में कराएंगे जोरदार कमाई

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के दबाव के बीच आज भारतीय बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स आज 554 अंक गिरकर 60,754 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1 फीसदी टूटकर 18113 के स्तर पर बंद हुआ।

खराब ग्लोबल संकेतों ने आज भारतीय बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। बीएसई सेंसेक्स आज 554 अंक गिरकर 60,754 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1 फीसदी टूटकर 18113 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, ऑटो और मेटल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला। मारुति आज सेसेंक्स का टॉप लूजर रहा और करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। उसके बाद Tech Mahindra, HCL Tech, Tata Steel, IndusInd Bank और L&T में भी भारी बिकवाली देखने को मिली। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त के साथ यूरोपिय बाजारों में कारोबारी सत्र के मध्य में भारी बिकवाली आती दिखी।

Equity 99 के राहुल शर्मा का कहना है कि बाजार आज करीब 1 फीसदी टूटा है। बजट के करीब आने के साथ ही हो रही मुनाफावसूली के बीच बाजार में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। निवेशकों को इस गिरावट में क्वालिटी शेयरों में खरीदारी करने का अच्छा मौका मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज के करेक्शन के बाद 18090 का स्तर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। अगर यह लेवल टूटता है तो हमें निफ्टी में 18000 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी इसके ऊपर जाता है तो फिर 18175 के स्तर पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा और अगर 18175 का स्तर पार हो जाता है तो फिर निफ्टी हमें 18235 and 18300 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

बैंकनिफ्टी पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि 38180 का स्तर बैंकनिफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट का काम करेगा। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी फिर हमें 37950 और फिर उसके 37690 तक गिर कर सकते है। ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी के लिए 38325 के ऊपर मजबूत रजिस्टेंस नजर आ रहा है और अगर यह रजिस्टेंस टूटता है तो फिर निफ्टी बैंक हमें 38450 और उसके बाद 38580 की तरफ जाता दिख सकता है।

राहुल शर्मा के 5 शॉर्ट टर्म Buy कॉल जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Prestige Estate: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 550 रुपये के लक्ष्य के लिए 514 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

Oberoi Realty: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 1,050 रुपये के शॉर्टटर्म लक्ष्य के लिए 910 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

MedPlus Health Services Ltd: इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 1220 रुपये की शॉर्ट टर्म टार्गेट के लिए 1160 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।

CMS Info: CMS Info में राहुल शर्मा की 285 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 320 रुपये के शॉर्ट टर्म टार्गेट के साथ खरीदारी की सलाह है।

Axis Bank (above 725): इस स्टॉक में राहुल शर्मा की 716 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 747 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी की सलाह है।

Latest news