• Thu, 18 Dec, 2025
बॉम्बे हाईकोर्ट: अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस को तीन दिन पहले देना होगा नोटिस

राज्य

Updated Thu, 25 Mar 2021 4:32 IST

बॉम्बे हाईकोर्ट: अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस को तीन दिन पहले देना होगा नोटिस

बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस को तीन दिन पहले नोटिस देने का निर्देश दिया। जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस मनीष पिटाले की पीठ ने बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की उस दलील को स्वीकार कर लिया, जिसमें कहा गया है कि रिपब्लिक टीवी, एआरजी आउटलायर मीडिया और अन्य टीवी चैनल कर्मियों के खिलाफ जांच 12 सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।
 
 
पीठ ने अर्णब गोस्वामी और एआरजी मीडिया की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं है, लेकिन चार्जशीट में संदिग्ध के तौर पर उनका नाम शामिल कर जांच को लंबा खींचा जा रहा है।
 
 
पिछले सोमवार को कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि किसी मामले में आरोपी का नाम लिए बिना जांच को लंबा नहीं खींचा जा सकता है। अगर अर्णब आरोपी है तो उनका नाम चार्जशीट में क्यों नहीं है।
 
 
 

Latest news