• Tue, 07 May, 2024
चंदौली में 1.65 करोड़ से बनेगी वृहद गोशाला

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 22 Apr 2022 11:50 IST

चंदौली में 1.65 करोड़ से बनेगी वृहद गोशाला

पीडीडीयू नगर में बेसहारा पशु अब सड़कों पर विचरण करते नहीं दिखेंगे। इसके लिए शासन व नगर पालिका परिषद ने पहल की है। नगर के परशुरमपुर में 1.65 करोड़ की लागत से गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने पहली किस्त के रूप में 27 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। इसके बाद नगर पालिका परिषद सक्रिय हो गया है।

 

परशुरामपुर में 26 विस्वा क्षेत्रफल में वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका की 19 विस्वा जमीन उपलब्ध है। शेष जमीन की व्यवस्था करनी होगी। नगर पालिका परिषद आश्रय स्थल के समीप जमीन तलाशने में जुटा है। चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि जल्द ही जमीन की व्यवस्था कर ली जाएगी। शासन से 27 लाख रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

Latest news