• Thu, 16 May, 2024
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 29 Dec 2021 16:58 IST

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को 25 रुपये सस्ता मिलेगा पेट्रोल

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने आम जनता को पेट्रोल की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है. सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 25 रुपये की कमी करने का एलान किया है. सरकार ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर यह घोषणा की. हालांकि इसका फायदा मोटरसाइकिल और स्कूटर सवारों को ही मिलेगा. नई दर 26 जनवरी, 2022 से लागू होगी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा, “पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार राज्य स्तर पर दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी. इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा.”

 

Latest news