• Thu, 18 Dec, 2025
बंगाल चुनाव: सभी दलों का युवाओं पर दांव, 57 प्रतिशत उम्मीदवार

राज्य

Updated Thu, 25 Mar 2021 4:27 IST

बंगाल चुनाव: सभी दलों का युवाओं पर दांव, 57 प्रतिशत उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में लगभग सभी दलों ने युवा उम्मीदवारों पर दांव लगाया है। आंकड़े कम से कम यही गवाही दे रहे हैं। 85 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवार 60 साल से कम उम्र के हैं। पहले चरण में 5 जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस दाैर में 7 मार्च को मतदान होगा।
 
पहले चरण में 25 से 40 वर्ष के उम्मीदवारों की संख्या 53 है और यह कुल उम्मीदवारों का 29 फीसदी है। 41 से 60 के बीच के 109 उम्मीदवार हैं, जो 57 फीसदी हैं। वहीं 61 से 80 की उम्र वाले 29 हैं, जो कुल उम्मीदवारों की संख्या का 15 फीसदी है। सरोजनी नायडू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस पढ़ा रहीं माधुरी लता बसु ने कहा, लगता है दलों को लग गया कि नई शुरुआत करनी होगी। 
 
 
तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह 80 से ऊपर के उम्र वालों को पार्टी का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। वहीं, सीपीएम के उम्मीदवारों में 70 फीसदी की उम्र 40 से कम है। चुनाव और उम्मीदवारों से संबंधित आंकड़ों पर काम करने वाली संस्था इलेक्शन वाच की उज्जैनी हालिम ने कहा कि वह काफी कम उम्र से अपने पिता विप्लव हालिम के साथ राज्य में काम कर रही हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा रुझान कभी नहीं देखा।
 
 
 
 

Latest news