• Mon, 13 May, 2024
बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे होगा, इस वजह से हो रही देरी

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 17 Feb 2022 0:07 IST

बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे होगा, इस वजह से हो रही देरी

दिग्‍गज बॉलिवुड सिंगर बप्‍पी लह‍िरी के निधन के बाद जहां देशभर में शोक का माहौल है, वहीं बप्‍पी दा के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए सिलेब्रिटीज का तांता लगा हुआ है। बप्‍पी दा का अंतिम संस्‍कार बुधवार को नहीं किया गया। उनके दामाद गोविंद बंसल ने नवभारत टाइम्‍स को बताया कि अंतिम संस्‍कार गुरुवार सुबह 10 बजे जुहू के पवनहंस में होगा। बप्‍पी लह‍िरी के बेटे बाप्‍पा लहि‍री की वजह से अंतिम संस्‍कार में देरी हुई है। बाप्‍पा अमेरिका में रहते हैं और वह बुधवार देर 2 बजे के करीब मुंबई लैंड करेंगे।

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी के निधन की खबरों से इस वक्त इंडियन म्यूजिक और फैन्स में शोक की लहर है। बप्पी लहिरी ने मंगलवार की मध्यरात्रि से पहले आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि बप्पी दा का अंतिम संस्कार कल यानी गुरुवार को किया जाएगा।

बप्पी लहिरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को मुंबई के पवन हंस में होगा। दरअसल परिवार को उनके बेटे बप्पा लहिरी का इंतजार है जो अमेरिका में रहते हैं। खबर है कि बप्‍पा बुधवार को किसी भी वक्‍त भारत पहुंच सकते हैं और इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बीती देर रात बप्पी लहिरी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बप्पी दा लगभग तब से बीमार चल रहे थे जब लता मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती थीं। करीब 1 महीने पहले उन्हें हॉस्पिटलाइज़ कराया गया था। पिछले साल कोरोना के सेकंड वेव के दौरान बप्पी दा भी कोरोना की चपेट में आए थे और अप्रैल में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, इसके बाद वह ठीक होकर घर लौट आए थे।

उनकी हालत स्थिर हुई तो उन्हें अस्पताल से उन्हें सोमवार (14 फरवरी) को छुट्टी भी दे दी गई, लेकिन घर आते ही उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। इसके बाद सिंगर के परिवार वालों ने डॉक्टर को घर पर बुलाया। उनकी हालत ज्यादा खराब थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में फिर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बप्पी दा हेल्थ संबंधी काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की वजह OSA (obstructive sleep apnea) बताई गई है।

 

Latest news