• Thu, 16 May, 2024
बाबा रामदेव ने आज अपनी कंपनी Ruchi Soya का FPO लॉन्च किया

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 24 Mar 2022 20:27 IST

बाबा रामदेव ने आज अपनी कंपनी Ruchi Soya का FPO लॉन्च किया

बाबा रामदेव ने आज रुचि सोया FPO को लेकर मीडिया से बात की. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि परिवार के लिए आज एक बड़ा दिन है. आम जनता के लिए रुचि सोया का FPO इशू हो रहा है. 1290 करोड़ रुपये एंकर इन्वेस्टर के ज़रिए कल ही आ गए हैं. स्टॉक मार्केट में कुछ चंद लोग ही स्टॉक मार्केट की समृद्धि का लाभ उठाते हैं. आम लोगों को स्टॉक मार्किट की बात समझ नहीं आती थी. लेकिन जैसे योग को घर-घर पहुंचाया. वैसे ही अब समृद्धि का संदेश अब सावधानी के साथ घर-घर पहुंचा रहे हैं.

बाबा रामदेव ने कहा कि हमने रुचि सोया जो घाटे में चल रही थी, इसका टेकओवर करके, उसका टर्न अराउंड किया है. रुचि सोया के शेयर 7 रुपये था, अब आसमान छू रहे हैं.

रामदेव ने आगे कहा कि रुचि सोया हमारे खाद्य और कृषि क्षेत्र में सबसे बड़ा ब्रांड बनने के लिए बढ़ रहा है। हम अपने देश को खाद्य  तेल में आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। वर्तमान में रुचि सोया का FPO लिस्ट हो रहा है, और पतंजलि को भी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रुचि सोया को कर्ज मुक्त करना है। 3300 करोड़ का कर्ज अप्रैल की शुरुआत में चुकाया जाएगा। हमारा एफपीओ 4300 करोड़ रुपये का  है। जब रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते उथल पुथल थी.  बाजार में कोई नहीं  उतर रहा था तब हमने बाजार में प्रवेश किया।

Latest news