Sun,
07 Dec, 2025
राज्य
Updated Mon, 2 Jan 2023 9:57 IST
बीकापुर (अयोध्या)। कस्बा बीकापुर में संचालित एक आभूषण भंडार से शनिवार देर शाम जेवर खरीदने आई एक महिला ने सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
बीकापुर कस्बे में प्रयागराज हाईवे के किनारे प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित शुभम आभूषण भंडार नाम से एक दुकान है। इस दुकान के संचालक देवी प्रसाद सोनी ने बताया कि शनिवार देर शाम एक अज्ञात महिला दुकान पर आई। सोने का हार खरीदने की बात कहकर हार निकलवाया।
उसी में से एक हार (वजन लगभग 20.05 ग्राम) चोरी से छुपा लिया और मौका देखकर निकल गई। आभूषण भंडार के मालिक देवी प्रसाद ने पहचान करने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संवाद







