• Mon, 06 May, 2024
ईमानदारी का परिचय देने वाले विद्यार्थी को किया सम्मानित

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 4 Apr 2022 23:14 IST

ईमानदारी का परिचय देने वाले विद्यार्थी को किया सम्मानित

जालोर/सायला | स्थानीय अक्षरधाम विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आने वाले बालक महेन्द्रसिंह दहीया को आज सुबह रास्ते में रुपयों ओर दस्तावेजों से भरा एक पर्स मिला तो छात्र ने विद्यालय  संचालक को जमा कर उसके मालिक को सोशल मीडिया ग्रुप के तहत जानकारी पहुंचा के लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

जानकारी के अनुसार अक्षरधाम विद्यालय के छात्र महेंद्रसिंह पुत्र भीमसिंह दहिया को विद्यालय आते वक्त रास्ते में मोदरान निवासी  मोहनसिंह राजपुरोहित के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आधार कार्ड ,पैन कार्ड, ,मतदान पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और कुछ रुपए पैसे मिलने पर  बच्चे ने अपनी इमानदारी का परिचय देते हुए उक्त पर्स को विद्यालय में लाकर संचालक हनवंत सिंह चम्पावत के पास जमा करवाएं  तब चम्पावत ने सोशल मीडिया के मार्फत सूचना भेजी और डॉक्यूमेंट मालिक स्वयं विद्यालय आए उनको डॉक्यूमेंट सहित पर्स हनवंत सिंह चम्पावत संचालक अक्षरधाम विद्या मंदिर चौराऊ द्वारा उन्हें लौटा दिए उन्होंने छात्र महेंद्रसिंह को ईनाम देकर सम्मानित किया  वहीं पूरे विद्यालय परिवार का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
वहां पर उपस्थित विद्यालय के स्टाफ नैनाराम बिश्नोई, नेपालसिंह चंपावत, खुशबूकुवर चंपावत आदि मौजूद थे।

 

रिपोर्ट- अशोक कुमार जालोर

Latest news