• Thu, 16 May, 2024
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वापस लौटाई 29 प्राचीन मूर्तियाँ-कलाकृतियाँ, PM नरेंद्र मोदी ने किया निरीक्षण

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 21 Mar 2022 13:57 IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वापस लौटाई 29 प्राचीन मूर्तियाँ-कलाकृतियाँ, PM नरेंद्र मोदी ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटी 29 कलाकृतियों (मूर्तियां मूर्तियां और पुरावशेष) का निरीक्षण किया.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज शाम उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ वर्चुअल शिखर वार्ता होने वाली है. (Photo: PIB India)

 

नरेंद्र मोदी के साथ आज शाम उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ वर्चुअल शिखर वार्ता होने वाली है.

 उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भगवान शिव, भगवान विष्णु और जैन परंपरा से संबद्ध 29 प्राचीन मूर्तियां और पेंटिग्स भारत को लौटाई हैं. (Photo: PIB India)

उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भगवान शिव, भगवान विष्णु और जैन परंपरा से संबद्ध 29 प्राचीन मूर्तियां और पेंटिग्स भारत को लौटाई हैं.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन पुरावशेषों का निरीक्षण किया, जो अलग-अलग समयावधि के हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इनमें से कुछ पुरावशेष तो 9वीं-10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं. (Photo: PIB India)

नरेंद्र मोदी ने इन पुरावशेषों का निरीक्षण किया, जो अलग-अलग समयावधि के हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इनमें से कुछ पुरावशेष तो 9वीं-10वीं शताब्दी ईस्वी पूर्व के हैं.

 प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 29 पुरावशेषों को भारत को वापस किया है. (Photo: PIB India)

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 29 पुरावशेषों को भारत को वापस किया है.

 ये पुरावशेष छह श्रेणियों, ‘शिव और उनके शिष्यों', ‘शक्ति की पूजा', ‘भगवान विष्णु और उनके रूप', जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुओं से नाता रखते हैं. (Photo: PIB India)

ये पुरावशेष छह श्रेणियों, ‘शिव और उनके शिष्यों', ‘शक्ति की पूजा', ‘भगवान विष्णु और उनके रूप', जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुओं से नाता रखते हैं.

 ये मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे बलुआ पत्थर, संगमरमर, कांस्य, पीतल से बनी मूर्तियां और कागज पर बनी चित्रकारी (पेंटिंग्स) हैं. (Photo: PIB India)

ये मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार की सामग्रियों जैसे बलुआ पत्थर, संगमरमर, कांस्य, पीतल से बनी मूर्तियां और कागज पर बनी चित्रकारी (पेंटिंग्स) हैं.

 ये प्राचीन वस्तुएं राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की हैं. (Photo: PIB India)

ये प्राचीन वस्तुएं राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल की हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest news