• Fri, 10 May, 2024
‘आर्या 2’ को मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार, ‘आरण्यक’ को भी लोग कर रहे हैं पसंद

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 21 Dec 2021 18:58 IST

‘आर्या 2’ को मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार, ‘आरण्यक’ को भी लोग कर रहे हैं पसंद

इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज स्ट्रीम हो रही है. मगर किस वेब सीरीज को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसका सही-सही आंकड़ा जारी करना बेहद कठिन है. ऑरमैक्स मीडिया प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जा रही वेब सीरीज और फिल्मों के दर्शकों के आंकड़ों को बताती है. इसी क्रम में ऑरमैक्स ने 13 दिसंबर 2021 से 19 दिसंबर 2021 के बीच सबसे ज्यादा देखे गए शो और फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में साउथ की कोई वेब सीरीज और फिल्म को शामिल नहीं किया गया है.

सुष्मिता सेन ‘आर्या 2’ से छा गईं
लिस्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते जिस वेब सीरीज को दर्शकों ने सबसे ज्यादा बार देखा है उसका नाम है ‘आर्या 2’ (Aarya 2).  ऑरमैक्स के आंकड़ों के मुताबिक सुष्मिता सेन के इस वेब सीरीज को 8.8 मिलियन लोगों ने पिछले हफ्ते देखा था. ‘आर्या’ के पहले सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. बता दें, यह सीरीज डज शो ‘पेनजोआ’ का रिमेक है, जिसे राम माधवानी ने राजस्थान के बैकग्राउंड में कहानी को भारतीय रूप दिया है. वहीं, रवीना टंडन की डेब्यू वेब सीरीज ‘आरण्यक’ को पिछले हफ्ते 3 मिलियन लोगों ने देखा. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्सि पर स्ट्रीम कर रही है. ‘आरण्यक’ में एक्टर आशुतोष राणा की भी अहम भूमिका है.

‘इंसाइड एज 3’ को पसंद कर रहे हैं लोग
‘आरण्यक’ के बाद जिस वेब सीरीज को सबसे ज्यादा बार देखा गया है वह है विवेक ऑबेरॉय, रिचा चड्डा, अंगद बेदी और सयानी गुप्ता जैसे दमदार एक्टर्स से सजी वेब सीरीज ‘इंसाइड एज 3’. रिपोर्ट के मुताबिक इस वेब सीरीज को करीब 2.4 करोड़ लोगों ने देखा. यह लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. ‘इंसाइड एज’ के पहले दो सीजन को भी दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्म ‘420 आईपीसी’ लोगों की बनी चौथी पसंद
जी 5 पर स्ट्रीम हो रही फिल्म ‘420 आईपीसी’ को ऑरमैक्स मीडिया मीडिया ने अपने लिस्ट में चौथे स्थान पर रखा है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते इस फिल्म को तकरीबन 1.3 मिलियन लोगों ने देखा. इस फिल्म में गुजरे जमाने के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. रोहन के अलावा फिल्म में विनय पाठक, रणवीर शौरी, गुल पनाग और आरिफ जकारिया भी अहम भूमिकाओं में हैं.

माधवन-सुरवीन की जोड़ी दर्शकों को भा गई
आर माधवन और सुरवीन चावला की वेब सीरज ‘डीकपल्ड’ को भी दर्शकों को भरपूर प्यार मिल रहा है. 8 एपिसोड वाली यह वेब सीरीज बीते 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी. महज तीन दिन में ही इसे 1.2 मिलियन दर्शकों ने देखा. इस वेब सीरीज को हार्दिक मेहता ने डाययरेक्ट किया है, जबकि इसकी कहानी को मनु जोसेफ ने लिखा है. ‘डीकपल्ड’ नेटफ्लिक्सि पर स्ट्रीम हो रही है.

 

 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें www.24x7newspoint.com हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi हमें  Facebook, Twitter, Instagram, YouTube, pinterest पर फॉलो करें.

Latest news