• Thu, 18 Dec, 2025
मुंबई में एक और बड़ी आग, तारों के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

राज्य

Updated Sat, 27 Mar 2021 11:47 IST

मुंबई में एक और बड़ी आग, तारों के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी newontips ने बताया कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को बिजली के तारों के एक गोदाम (Godown Fire) में आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां पहुंचे गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
वहीं पुणे के कैंप इलाके में स्थिति फैशन स्ट्रीट मार्केट में भी शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मार्केट की लगभग सभी दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं। फैशन मार्केट की से सारी दुकाने एक-दूसरे से सटी होने के कारण आग बड़ी तेजी से फैली और इसमें दुकानें खाक हो गईं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात कैंप इलाके में फैशन स्ट्रीट पर आग लग गई। आग बड़ी तेजी से फैलती चली गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ अमित कुमार ने कहा कि अचानक लगी आग से पूरी फैशन स्ट्रीट जल गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
इससे पहले शुक्रवार को मुंबई के भांडुप पश्चिम के सनराइज अस्पताल में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। ये अस्पताल Covid-19 सेंटर था, जिसमें सभी कोरोना के मरीज भर्ती थे। पुलिस ने सनराइज अस्पताल में आग लगने की घटना में शनिवार को FIR दर्ज कर ली है। ये अस्पताल एक मॉल के अंदर में था।

 

Latest news