• Tue, 16 Dec, 2025
अंकिता लोखंडे ने सुनाई कास्टिंग काउच की आपबीती, कहा- वो बड़ा एक्टर था

राज्य

Updated Wed, 24 Mar 2021 7:54 IST

अंकिता लोखंडे ने सुनाई कास्टिंग काउच की आपबीती, कहा- वो बड़ा एक्टर था

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया में नाम कमाकर अब बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपने वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती हैं. वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. अब अंकिता ने सालों बाद इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर अपना डरावना अनुभव शेयर किया है. 

दरअसल, अंकिता लोखंडे ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में इस ग्लैमरस इंडस्ट्री के डार्क फेस का खुलासा किया है. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया है कि करियर के शुरुआती दिनों में एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें कास्टिंग काउच के लिए मजबूर किया था, लेकिन उसे एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था.

अंकिता लोखंडे ने इस इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए  कास्टिंग काउच अनुभव का खुलासा किया है. वह बोलीं, 'जब मेरी उम्र महज 19-20 साल की थी, इसी दौरान तब मैं एक्टिंग करियर के लिए कई जगह कोशिश कर रही थी. इसी बीच मुझे साउथ फिल्मों के लिए बुलाया गया था. जब मैं गई तो एक आदमी ने मुझे कमरे में बुलाया और बोला कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं. इसके बाद उसने कहा कि आपको समझौता करना पड़ेगा. इसके बाद मैंने हिम्मत दिखाई और पलटकर पूछा कि  ठीक है बताइए किस तरह का समझौता करना होगा मुझे? क्या मुझे पार्टियों में जाना होगा या डिनर के लिए?'

इसके साथ ही अंकिता ने बताया कि वह एक बड़ा एक्टर था, 'वह व्यक्ति एक बड़ा एक्टर था. उसने इसके बाद कहा था कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा.' अंकिता के अनुसार यह बात सुनते ही उन्होंने उस व्यक्ति की क्लास लगा दी थी. अंकिता ने जवाब देते हुए कहा था, 'शायद आपके प्रड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए न कि कोई टैलेंटेड लड़की.' 

इंटरव्यू में ये किस्सा सुनाने के बाद अंकिता ने बताया, 'फिर मैं वहां से निकलने लगी तो उन्होंने मुझे सॉरी बोला और कहा कि मैं आपको अपनी फिल्म में लेने की कोशिश करूंगा. लेकिन मैंने मना कर दिया और बोला कि अगर अब आप मुझे फिल्म में लेना भी चाहोगे तो भी मैं नहीं करूंगी.'

बता दें कि अंकिता लोखंडे के करियर की शुरुआत टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से हुई थी. इसके बाद वह 'झलक दिखला जा' और 'कॉमिडी सर्कस' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आईं. इसके बाद वह बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में अंकिता लोखंडे ने झलकारी बाई का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें अहमद खान की फिल्म 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर की बहन के किरदार में देखा गया. 

 

Latest news