• Sun, 15 Sep, 2024
अमूल ने 2 रु/लीटर बढ़ाई दूध की कीमतें, जो आज से प्रभावी हुई

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 1 Mar 2022 16:09 IST

अमूल ने 2 रु/लीटर बढ़ाई दूध की कीमतें, जो आज से प्रभावी हुई

 
अमूल ने बताया कि उसने देशभर में दूध की कीमतें 2 रु/लीटर बढ़ा दी हैं जो आज से प्रभावी हुई हैं। अमूल के अनुसार, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन लागत और जानवरों के चारे के दाम बढ़ने के कारण दूध के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। बकौल अमूल, "हमने पिछले 2-वर्षों में दूध की कीमतों में...केवल 4% बढ़ोतरी की है।"

Latest news