• Wed, 15 May, 2024
लता मंगेशकर को अमूल ने दिया ट्रिब्यूट, 'आपका साया साथ होगा' कहकर फैंस को किया इमोशनल

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 7 Feb 2022 14:27 IST

लता मंगेशकर को अमूल ने दिया ट्रिब्यूट, 'आपका साया साथ होगा' कहकर फैंस को किया इमोशनल

रविवार को देश ने भारत रत्न और भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया. उन्होंने लगभग सात दशकों तक कई पीढ़ियों को एक से बढ़कर एक गाने दिए जो आज भी लोगों को प्लेलिस्ट में टॉप पर रहते हैं. देश और दुनिया के कोने-कोने में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. ऐसे में पॉपुलर ब्रांड अमुल ने भी लता मंगेशकर को ट्रीब्यूट दिया है. अमूल ने लता मंगेशकर को बेहद खास अंदाज में श्रद्धांजलि दिया है.

बेहद खास है ये आर्टवर्क
अमूल अपने ऑर्ट वर्क और मोनोक्रोमैटिक डूडल के लिए पॉपुलर है. अब इस ब्रैंड ने उनकी तीन तस्वीरों के अपने आर्टवर्क में दिखाया है. पहली तस्वीर  लता मंगेशकर  के बचपन की है, दूसरी तस्वीर में वो तानपुरा बजाती हुई नजर आ रही हैं और तीसरी तस्वीर में वो स्टेज पर गाते हुए दिखाया गया है. जिसमें वो माइक स्टैंड के सामने खड़ी होकर गाते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर लिखा गया है, ‘हम जहां जहां चलेंगे आपका साया साथ होगा.’

popular brand amul gives emotional tribut to singer Lata Mangeshkar

लोग कर रही पसंद
यह लाइन उनके पॉपुलर गीत ‘तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा’ के रेफरेंस में लिखा गया है. यह गाना 1966 में आई फिल्म ‘मेरा साया’ का था जिसे आज भी लोग गुनगुनाते और सुनते हुए नहीं थकते हैं. अमूल का यह आर्टवर्क लोगों को काफी पसंद आ रहा है. खासकर सोशल मीडिया पर यह धड़ल्ले से वायरल हो रही है. लोग अमूल ब्रांड के इस ट्रीब्यूट की और क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

6 फरवरी को लता दीदी ने ली आखिरी सांस
आपको बता दें कि स्वर कोकिला  लता मंगेशकर
ने 6 फरवरी 2022 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. यहां वो कोरोनाग्रस्त होने के बाद लगभग 28 दिनों से भर्ती थीं. राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उन्हें अंतिम विदाई दी गई. राजनीति और फिल्मी दुनिया से जुड़े तमाम हस्तियां लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे. वहीं, सोशल मीडिया पर भी फैंस और सेलेब्स उन्हें लगातार याद कर रहे हैं.

गाए करीब 30 हजार गाने
उन्होंने 1940 से लगातार एक से बढ़कर एक गाने गाए. भारतीय सिनेमा के महान पार्श्व गायकों में से एक के रूप में, लता मंगेशकर ने साल 1942 में 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं

 

Latest news