• Tue, 07 May, 2024
अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में दी ढील, तेहरान बोला-ये काफी नहीं

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 7 Feb 2022 13:42 IST

अमेरिका ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों में दी ढील, तेहरान बोला-ये काफी नहीं

ईरान के साथ परमाणु वार्ता में जुटे अमेरिका ने तेहरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी है. जिसके बाद ईरान ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत किया है. ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदुल्लाहियन ने कहा है कि हम अमेरिकी प्रतिबंधों में मिली ढील का स्वागत करते हैं, लेकिन यह अपर्याप्त है. अमेरिका ने यह ढील ईरान को फिर से 2015 के परमाणु समझौते में लाने के लिए दी है. इस बीच ब्रिटेन, जर्मनी और रूस के प्रतिनिधि वियना में ईरानी अधिकारियों के साथ परमाणु समझौते पर वार्ता कर रहे हैं.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरबदुल्लाहियन ने कहा कि कुछ प्रतिबंधों को हटाने की व्याख्या उस सद्भावना के रूप में की जा सकती है जिसके बारे में अमेरिकी बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि यह पर्याप्त नहीं है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ईरान की असैन्य परमाणु गतिविधियों से संबंधित कई प्रतिबंधों में छूट पर हस्ताक्षर किए.

वियना बैठक में अमेरिका सीधे शामिल नहीं
वियना में होने वाली वार्ता में अमेरिका सीधे तौर पर शामिल नहीं है. अमेरिका का एक प्रतिनिधिमंडल अन्य देशों के राजनयिकों के जरिए ईरान के साथ अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत कर रहा है. 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अमेरिका को बाहर करने और ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने हालांकि कुछ शर्तों के साथ परमाणु समझौते में दोबारा शामिल होने की इच्छा जाहिर की है.

Latest news