• Fri, 10 May, 2024
एम्बुलेंस कर्मचारियों ने महिला का करवाया सुरक्षित प्रसव,  जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित लोगो ने की प्रशंसा

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 21 Apr 2022 23:00 IST

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने महिला का करवाया सुरक्षित प्रसव, जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित लोगो ने की प्रशंसा

बाराबंकी जिले के थाना सतरिख अंतर्गत तमरसेपुर निवासी नेहा प्रसव पीड़ा होने पर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा यूपी 41 जी 2867 ससमय उपलब्ध हुई जहां एम्बुलेंस पर तैनात कर्मचारी रजनीकांत मिश्रा व एम्बुलेंस चालक अयोध्या प्रसाद ने जब प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। नेहा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाते समय ही रास्ते मे चालक व ईएमई की सूझ बूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ फिलहाल जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है,सुरक्षित डिलीवरी के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में भर्ती कराया जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित है इस प्रसंशनीय कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीण व एम्बुलेंस जिला प्रभारी प्रनय रंजन ने सुरक्षित प्रसव कराने वाली टीम की प्रसंसा की है।

Latest news