• Fri, 19 Apr, 2024
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर

ताज़ा खबरें

Updated Tue, 26 Apr 2022 21:54 IST

आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Tata Motors मौजूदा समय में अपनी Tata Nexon EV और Tata Tigor EV के साथ भारतीय बाजार के EV सेगमेंट में एक अग्रणी कंपनी बनी हुई है। अब अपने EV पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने वाली है। इसी के चलते हाल ही में Tata Altroz EV के टेस्ट म्यूल को देखा गया है।
Tata Altroz EV के इस टेस्ट म्यूल को पूरी तरह से कैमोफ्लार्ज किया गया है। Tata Altroz DCA के लॉन्च होने के साथ ही अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Tata Motors जिस टेस्ट म्यूल के साथ परीक्षण कर रहा है वह Tata Altroz का है। इस बात की संभावना अधिक है कि यह Tata Altroz EV का टेस्ट म्यूल हो सकता है।
जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को NH48 पर देखा गया था। माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में उसी ज़िपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिसका इस्तेमाल Tata Tigor EV और Tata Nexon EV में किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि Tata इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत स्पर्धा को देखते हुए तय करेगी।
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर, देखें तस्वीरें
 
पिछली कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह संभावना जताई गई थी कि Tata Altroz EV में 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दी जा सकती है। यह रेंज कंपनी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले अतिरिक्त बैटरी पैक और ALFA आर्किटेक्चर के कारण संभव होगी, जिस पर यह प्रीमियम हैचबैक आधारित है।
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर, देखें तस्वीरें
हालांकि यह देखते हुए कि भारतीय बाजार में SUVs नया चलन है, Tata Motors पहले Tata Punch EV को बाजार में उतार सकती है। आपको बता दें कि घरेलू कार निर्माता कंपनी आगामी 29 अप्रैल को एक नई इलेक्ट्रिक कार का खुलासा करने वाली है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि Tata Motors की वाहन का खुलासा करेगी।
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर, देखें तस्वीरें
Tata Motors फिलहाल Tata Nexon EV के लॉन्ग-रेंज वर्जन पर काम कर रही है। मौजूदा Tata Nexon EV को लॉन्ग-रेंज Tata Nexon EV के साथ बेचा जाएगा। इसलिए, जो लोग अधिकांश दैनिक आवागमन के लिए एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं, वे रेगुलर वर्तमान Tata Nexon खरीद सकते हैं।
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर, देखें तस्वीरें
वहीं दूसरी ओर जो लोग लंबी यात्रा के लिए एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, वे Tata Nexon EV के लॉन्ग रेंज वर्जन को खरीद सकेंगे। कॉस्मेटिक तौर पर यह लंबी रेंज वाली Nexon EV मौजूदा Nexon EV से बहुत अलग नहीं होगी, हालांकि इसके मैकेनिकल हिस्सों में अपडेट किया जाएगा।
 
आने वाली है Tata Motors की तीसरी इलेक्ट्रिक कार Altroz EV, टेस्टिंग करते हुए आई नजर, देखें तस्वीरें
मौजूदा समय में Tata Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी का इस्तेमाल होता है, जानकारी के अनुसार लंबी दूरी की Tata Nexon EV में 40 kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है। Tata Nexon EV की दावा की गई ड्राइविंग रेंज 312 किमी है, यह लंबी दूरी की Tata Nexon EV के साथ 400 किमी तक हो सकती है।


 

Latest news