वहीं दूसरी ओर जो लोग लंबी यात्रा के लिए एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं, वे Tata Nexon EV के लॉन्ग रेंज वर्जन को खरीद सकेंगे। कॉस्मेटिक तौर पर यह लंबी रेंज वाली Nexon EV मौजूदा Nexon EV से बहुत अलग नहीं होगी, हालांकि इसके मैकेनिकल हिस्सों में अपडेट किया जाएगा।
मौजूदा समय में Tata Nexon EV में 30.2 kWh की बैटरी का इस्तेमाल होता है, जानकारी के अनुसार लंबी दूरी की Tata Nexon EV में 40 kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है। Tata Nexon EV की दावा की गई ड्राइविंग रेंज 312 किमी है, यह लंबी दूरी की Tata Nexon EV के साथ 400 किमी तक हो सकती है।