• Sat, 04 May, 2024
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी से एक हफ्ते में मांगा हलफनामा,

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 27 Apr 2022 23:04 IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी से एक हफ्ते में मांगा हलफनामा,

फर्जी लॉटरी ऑफर, फोन कॉल घोटाले के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए मांगा व्यक्तिगत हलफनामा,

कोर्ट ने धोखाधड़ी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई कार्रवाई के संदर्भ में व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है,

इन धोखाधड़ी की गतिविधियों में धोखेबाज़ लोग/ संगठन  आम लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटते हैं,

इसके लिए लॉटरी और पुरस्कार के फर्जी प्रस्तावों को लेकर उन्हें फोन करते हैं,

जस्टिस जे जे मुनीर ने 30 जून, 2021 को जारी न्यायालय के आदेश के पर डीजीपी द्वारा दायर एक हलफनामे पर जताई नाराजगी,

उस आदेश में न्यायालय ने कहा था कि  "पुलिस महानिदेशक, यूपी, लखनऊ कठोर अपराधियों के इस व्यापक रैकेट का पता लगाने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे,

जो धोखाधड़ी के जरिए निर्दोष नागरिकों को लोन का लालच या लकी ड्रा के बारे में आकर्षक प्रस्तावों द्वारा  लुभा रहे हैं,

ताकि इस कठिन समय में उनकी जेब से मेहनत की कमाई निकाली जा सके,

डीजीपी जिला पुलिस प्रमुखों को इस तरह के कार्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सर्कुलर जारी करेंगे"

अब दो मार्च, 2022 को कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक, यू.पी. लखनऊ को अपना व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा,

पूछा कि उस आदेश का पालन करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं,

इसके अनुपालन में डीजीपी मुकुल गोयल ने 9 मार्च, 2022 को एक व्यक्तिगत हलफनामा दायर किया,

अदालत ने कहा कि उन्होंने न्यायालय के आदेशों का ठीक से पालन नहीं किया,

28 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई,

कोर्ट ने कुलदीप बनाम उत्तर प्रदेश राज्य के केस में दिया आदेश।

Latest news