• Wed, 15 May, 2024
अक्षय कुमार ने उत्तराखंड CM से की मुलाकात, 'Hill State' का ब्रांड एंबेसडर बनने का मिला ऑफर

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 7 Feb 2022 13:34 IST

अक्षय कुमार ने उत्तराखंड CM से की मुलाकात, 'Hill State' का ब्रांड एंबेसडर बनने का मिला ऑफर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड  का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. खिलाड़ी स्टार ने सोमवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  से उनके देहरादून स्थित आवास पर मुलाकात की. इस बैठक के बाद हिल स्टेट के मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने का ऐलान किया. सीएम पुष्कर धामी ने पहाड़ी टोपी और फूलों के साथ अक्षय कुमार का स्वागत किया.

वहीं अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा- “हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया था, उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे.” इससे पहले 2017 में, अक्षय कुमार को ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर भी नामित किया गया था.

खास बात ये है कि अक्षय कुमार ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने कहा कि इस अभियान से जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात होगी. यानी अब अक्षय कुमार हिल स्टेट के ब्रांड एंबेसडर होंगे. अक्षय कुमार के अलावा क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी दिसंबर 2021 में उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था.

इसके बाद पंत और सीएम धामी का आपस में बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. धामी ने ऋषभ पंत को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक, युवाओं की मूर्ति और उत्तराखंड के बेटे, ऋषभ पंत को हमारी सरकार द्वारा “राज्य ब्रांड एंबेसडर” के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को खेल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करना है.”

उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले पंत ने भी मुख्यमंत्री को ब्रांड एंबेसडर चुनने के लिए धन्यवाद दिया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मुझे उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और सामान्य स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए पुष्कर धामी सर का धन्यवाद. मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा और खुश हूं कि आप एक स्वस्थ भारत की दिशा में ये कदम उठा रहे हैं.’

Latest news