• Fri, 17 May, 2024
Elon Musk को तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से मिला Tesla कार की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऑफर

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 16 Jan 2022 21:27 IST

Elon Musk को तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से मिला Tesla कार की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का ऑफर

भारत सरकार से चुनौतियों का सामना कर रहे अमेरिका की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क को तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र ने राज्य में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए आमंत्रित किया है। जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि महाराष्ट्र, भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए टेस्ला की फैक्ट्री का स्थान हो सकता है। तेलंगाना सरकार ने भी टेस्ला को राज्य में अपनी फैक्ट्री स्थापित के लिए आमंत्रित किया है।

जयंत आर पाटिल ने ट्विटर पर लिखा, “एलॉन मस्क, महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है। हम आपको भारत में स्थापित होने के लिए महाराष्ट्र से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। हम आपको महाराष्ट्र में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं।"

महाराष्ट्र के अलावा तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामाराव ने भी मस्क को अपने राज्य में आमंत्रित किया है और कहा है कि भारत में कंपनी जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनके लिए टेस्ला के साथ साझेदारी करके राज्य को खुशी होगी।

केटी रामाराव ने लिखा, "हाय एलॉन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं। भारत/तेलंगाना में कारोबार (Shop) स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर खुशी होगी। हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में एक चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है।"

इस दोनों राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने भी टेस्ला को अपने यहां फैक्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने शनिवार को मस्क के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमें टेस्ला के सीईओ ने लिखा था कि उनकी कंपनी अभी भी देश में परिचालन शुरू करने में भारत सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, टेस्ला के संस्थापक एलॉन मस्क ने गुरुवार को कहा कि भारत में उत्पाद उतारने के लिए उसे सरकार के स्तर पर बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत में अपने उत्पाद उतारने के संबंध में कंपनी की योजनाओं के बारे में एक ट्वीट के जवाब में मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘सरकार के स्तर पर कई चुनौतियों का सामना अब भी करना पड़ रहा है।’’

टेस्ला ने पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क में कटौती की मांग की थी। भारी उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि वह पहले भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण शुरू करे, उसके बाद ही किसी टैक्स छूट के बारे में विचार किया जा सकता है।

सरकार के सूत्रों ने बताया था कि वे किसी वाहन निर्माता कंपनी को इस तरह की छ्रट नहीं दे रहे और टेस्ला को कर संबंधी लाभ देने से भारत में अरबों डॉलर निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

Latest news