• Fri, 29 Mar, 2024
गुरुग्राम के बाद दिल्ली में बड़ा हादसा, बवाना में गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 11 Feb 2022 21:14 IST

गुरुग्राम के बाद दिल्ली में बड़ा हादसा, बवाना में गिरी इमारत, 4 लोगों की मौत

उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर एक इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं मलबे में फंसी दो महिलाओं को बाहर निकाला गया। मलबे में फंसे अन्य लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दोपहर 2.48 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की तीन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली जल बोर्ड के पास की इमारत ढह गई है और चार से पांच लोग मलबे में दब गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि ढही हुई इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है जिसमें करीब 300 से 400 फ्लैट हैं ।उन्होंने बताया कि तीन जेसीबी, एक हाइड्रा मशीन और दो एंबुलेंस की मदद से मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि दो महिलाओं - फातिमा और शहनाज़ - को मलबे से बाहर निकाला गया और एमवी अस्पताल पूठ खुर्द भेजा गया है । दोनों बवाना की जेजे कॉलोनी की रहने वाली हैं । पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने कहा, 'एक अन्य महिला रुकिया खातून और शहनाज की बेटी अफरीना (9) अब भी मलबे के नीचे हैं।' इसके अलावा दो से तीन और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि मलबे से निकाली गयी दोनों महिलाएं खतरे से बाहर हैं।

 

Latest news