राज्य
Updated Tue, 25 May 2021 16:46 IST
15 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई भ्रष्ट राशन डीलर पर कार्यवाही
छाता: छाता तहसील के अंतर्गत आने वाले रूपनगर के राशन डीलर शेरपाल का राशन कम देने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राशन डीलर द्वारा बताया गया है। कि वह प्रत्येक उपभोक्ता को एक यूनिट पर 1 किलो कम राशन देता है। जिसका एक वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव में जांच कराई गई जांच के बाद क्या हुआ यह अभी तक किसी को नहीं पता इस बारे में जब आपूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में कार्रवाई हो जाएगी लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी राशन डीलर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांव के ही रहने वाले प्रकाश सिंह ने बताया कि वह भी कई बार शिकायत कर चुका है। और उसने मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत की है। लेकिन आपूर्ति कार्यालय छाता के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण भ्रष्ट राशन डीलरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सूत्रों की माने तो राशन डीलर हर महीने आपूर्ति कार्यालय पर सेवा शुल्क देते है। जिसकी वजह से उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती इस बार सरकार ने कोरोना महामारी के समय फ्री में राशन उपभोक्ताओं को राशन देने की बात कही है। और का है। कि प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो राशन दिया जाना चाहिए लेकिन इसमें भी राशन डीलर कालाबाजारी कर रहे है। और उपभोक्ताओं को कम राशन दे रहे है।
रिपोर्ट- प्रताप सिंह