Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Tue, 23 Mar 2021 14:03 IST
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेटर हादसे का शिकार हो गया. 23 मार्च को पर्थ के वाका ग्राउंड में मार्श वनडे डे कप 2021 ये घटना हुए. यहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया बीच मैच चल रहा था.
जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग कर रही थी तब जोश इंग्लिस ने जोरदार शॉट मारा. चौका रोकने की कोशिश में विक्टोरिया टीम के फील्डर मैकेंजी हार्वे कंक्रीट के फेंस से टकरा गए जिससे उन्हें चोट लग गई.
इस हादसे के बाद बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने खेल भावना की मिसाल दी और बाउंड्री की तरफ दौड़े. विक्टोरिया टीम के बाकी क्रिकेटर्स और मेडिकल स्टाफ भी वहां पहुंचे. इसके बाद मैकेंजी हार्वे ड्रेसिंग रूम की तरफ कोहनी और पीठ रगड़ते हुए दिखाई दिए. हांलाकि बाद में उन्होंने बैटिंग की और 6 रन बनाए.
ग्राउंड स्टाफ की गलती से ऐसा हुआ क्योंकि बाउंड्री के किनारों को फोम से कवर नहीं किया गया था. ज्यादातर इंटरनेशनल मैच और बिग बैश लीग मुकाबलों में बाउंड्री लाइन को फोम या मुलायम चीजों से कवर किया जाता है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके. उम्मीद है कि इस हादसे के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.







