• Sat, 18 May, 2024
कृषि विश्वविद्यालय के 76 पदों की नियुक्ति में धांधली का आरोप

राज्य

Updated Sun, 18 Dec 2022 8:41 IST

कृषि विश्वविद्यालय के 76 पदों की नियुक्ति में धांधली का आरोप

 कुुमारगंज (अयोध्या)। छत्रपति साहूजी महाराज व बांदा कृषि विश्वविद्यालय में हुई नियुक्ति में धांधली के बाद अब अयोध्या के कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय भी सवालों के घेरे में आ गया है। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में हाल ही में हुई एसएमएस (सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट) के 76 पदों पर चयन में धांधली के आरोप लगना शुरू हो गए हैं। इलाहाबाद के रहने वाले शिकायतकर्ता विवेक कुमार ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को साक्ष्य के साथ पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

 
 


इलाहाबाद स्थित आनंद भवन के रहने वाले विवेक कुमार ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि एसएमएस के पदों पर चयन में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। आरोप है की सभी साक्ष्य उनके पास हैं जिससे साफ है कि फार्मों की तीन से चार बार स्क्रीनिंग कराए जाने के बाद भी नंबर सीट पर कटौती कर छेड़छाड़ की गई है। आरोप लगाया है की विश्वविद्यालय प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मिलीभगत कर छात्रों के मेरिट को ऊपर-नीचे करके बड़ा खेल किया है।

 
 


आरोप लगाया है कि उनको फार्मों के जो भी साक्ष्य मिले हैं वो सभी छात्र टॉप-10 की सूची में हैं लेकिन विवि प्रशासन द्वारा अपने लोगों को रखने के लिए इंटरव्यू के दिन मेरिट को ऊपर-नीचे किया गया है। बताया कि नंबर सीट पर डॉ. ओम प्रकाश ने जेआरएफ व एसआरएफ पर नंबर दिया है लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी ने उनका नंबर यह कहकर काट दिया कि इस पर नंबर देना नियम में नहीं है।
हैरत की बात तो यह है कि श्रवण कुमार ने जेआरएफ व एसआरएफ में नंबर दिया है। कमेटी ने एसआरएफ का नंबर तो दे दिया लेकिन जेआरएफ का नंबर काट दिया। विवेक ने आरोप लगाया है कि इससे अलावा छात्रों के अन्य योग्यता में भी कमेटी व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर धांधली कर अपने चहेतों को नौकरी दी गई है।

 

वहीं, इस संदर्भ में विवि के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार मौर्या ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई है

Latest news