• Tue, 14 May, 2024
पैट्रोलियम पाइपलाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी करने वाले 7 शातिर किये गिरफ्तार।

ताज़ा खबरें

Updated Fri, 4 Jun 2021 21:40 IST

पैट्रोलियम पाइपलाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी करने वाले 7 शातिर किये गिरफ्तार।

छाता कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मथुरा रिफाइनरी से पंजाब के जालन्धर जा रही पैट्रोलियम पाइपलाइन से वाल्ब लगाकर लाखों रुपए के तेल चोरी किये जाने की घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने इस घटना के 7 आरोपियों को चोरी किये तेल और नगदी व उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से तीन लोग शातिर किस्म के अपराधी बताये गए हैं जो कि पूर्व में तेल चोरी सहित अन्य गम्भीर मामलों में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए इन शातिरों ने पाइपलाइन में अवैध रूप से वाल्व लगाकर तेल चोरी के घटना को दिनांक 10 मई की रात्रि को समीपवर्ती गांव रनवारी से अंजाम दिया जहाँ से पाइपलाइन गुजर रही थी। इसके इन शातिर  तेल चोरों ने दिनांक 13 व 17 मई की रात्रि को भी तेल चोरी करते हुए रिफाइनरी व पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली। इन शातिर तेल चोरों ने इस पाइपलाइन से करीब 11,400 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ की चोरी की। पाइपलाइन से तेल चोरी होने के बाद मथुरा रिफाइनरी में सप्लाई पॉइंट से प्रेशर कम होने के बाद घटना का पता चला और छाता कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर शिरीष कुमार वर्मा ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा दिया और पुलिस तेल चोरों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में छाता कोतवाली पुलिस सहित अन्य पुलिस टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर करीब 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से पुलिस को 1000 लीटर डीजल जिसकी कीमत 85850/-तथा 2,11,000 रुपये नगद जो कि चोरी किये पैट्रोलियम पदार्थ की बिक्री के एवज में प्राप्त हुए थे, सहित एक डिज़ायर कार, एक प्लैटिना बाइक व योद्धा पिकप गाड़ी सहित एक बिल्डिंग मशीन, एक केबिल का बण्डल, एक वाल्व, दो फावड़े, एक बण्डल बिल्डिंग की  छड़ें तथा चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 
इस सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

 

रिपोर्ट- प्रताप सिंह 

Latest news