• Wed, 17 Dec, 2025
केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत,150 कर्मचारी कर रहे थे काम

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 14 Apr 2022 16:31 IST

केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत,150 कर्मचारी कर रहे थे काम

अमरावती। आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, पोरस इंडस्ट्री की यूनिट 4 में बीती रात करीब 10 बजे ब्लास्ट हुआ, इसके बाद भीषण आग लग गई. हादसे के वक्त 150 लोग इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हुए पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया. अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए विजयवाड़ा रेफर किया गया है.

Latest news