Tue,
16 Dec, 2025
राज्य
Updated Fri, 26 Mar 2021 9:32 IST
'52 गज का दामन' सिंगर रेणुका पंवार ने अपनी सिंगिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वह लगातार अपने गानों से लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. कभी 'चटक मटक' तो कभी '52 गज का दामन' जैसे गानों से उन्होंने धमाल मचाकर रख दिया है. वहीं, हाल ही में उनका गाना कुतुब मीनार भी रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. गाने को रेणुका पंवार ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसे अभी तक 53 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'कुतुब मीनार' सॉन्ग को लेकर फैंस भी रेणुका पंवार की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. किसी ने उनकी गाने पर कमेंट कर लिखा, "आपके ही गाने का इंतजार था, बहुत ही खूबसूरत मैम." वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इसका वीडियो कब आएगा. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं, और बहुत ही उत्साहित हूं." इसके अलावा दूसरे यूजर ने गाने पर 'शानदार' और 'खूबसूरत' जैसे कमेंट किये हैं. बता दें कि इससे पहले रेणुका पंवार का छम्मक छल्लो सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसे अभी तक 60 लाख के आसपास देखा जा चुका है.
बता दें कि रेणुका पंवार ने सॉन्ग '52 गज का दामन' से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. इस सॉन्ग को रिलीज हुए पांच महीने ही हुए हैं, साथ ही इसे अभी तक 75 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने ने यू-ट्यूब पर तो धमाल मचाया ही है, साथ ही लोगों को भी थिरकने पर खूब मजबूर किया है. इसके अलावा रेणुका पंवार और सपना चौधरी का चटक मटक सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसने लोगों का खूब दिल जीता था. इसके अलावा रेणुका पंवार का 'चांद का टुकड़ा' और 'सूट पलाजो' भी रिलीज हुआ था.







