• Wed, 15 May, 2024
दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 और नए मामले आए सामने, राजधानी में केस बढ़कर हुए 10

ताज़ा खबरें

Updated Thu, 16 Dec 2021 14:26 IST

दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 और नए मामले आए सामने, राजधानी में केस बढ़कर हुए 10

नई दिल्‍ली. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दिल्‍ली में चार और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ राजधानी में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 10 हो गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 10 मामले पाए गए हैं. इसमें से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्‍पताल (LNJP Hospital) में भर्ती हैं. इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है. वहीं, जैन ने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमिक्रॉन’ के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति अभी नियंत्रण में है.

फिलहाल एलएनजेपी अस्‍पताल में कोरोना के कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 सस्पेक्ट. वहीं, आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, एलएनजेपी अस्‍पताल में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन मरीज बढ़ने के साथ बेड्स की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी है.

ओमिक्रॉन की चपेट में दिल्‍ली समेत 11 राज्‍य
कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दिल्‍ली समेत 11 राज्‍यों में फैल चुका है. महाराष्ट्र में सबसे ज्‍यादा 32 ओमिक्रॉन संक्रमित हैं. जबकि राजस्थान में 17, दिल्ली में 10, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में 1-1 केस सामने आ चुका है.

ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी: केजरीवाल

इससे पहले दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ओमिक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. मैं बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर कई बार रिव्यू मीटिंग कर चुका हूं. हम नहीं चाहते कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की आफत आए, लेकिन अगर आती है तो हम उसके लिए तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो पाबंदी भी लगाएंगे. अभी जरूरत नहीं है, लेकिन हम एक्सपर्ट्स के लगातार टच में हैं.

दिल्‍ली में 31 दिसंबर तक बढ़ींं कोरोना पाबंदियां

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सामाजिक व सांस्कृतिक जमवाड़ों पर रोक समेत कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों की मियाद 31 दिसंबर की मध्य रात्रि तक बुधवार को बढ़ा दी. इस फैसले से क्रिसमस और नव वर्ष के मौके होने वाले कार्यक्रमों की संख्या सीमित हो जाएगी. एक आदेश में डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल जिन गतिविधियों की इजाजत है और जिन गतिविधियों पर रोक है, वे 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी. दिल्‍ली में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को फिर से खोलने के तहत, डीडीएमए ने अधिकांश गतिविधियों की अनुमति दे दी है. हालांकि राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और इस तरह के अन्य समारोहों की अब भी इजाजत नहीं है.

आदेश के मुताबिक, बार और रेस्तरां में बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा जारी रहेगी. वहीं, बैंक्वेट हॉल भी बैठकें, सम्मेलन, प्रदर्शनी व शादी के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाएंगे. इस फैसले से रेस्तरां संचालक निराश हैं और उन्होंने कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या और क्रिसमस पर कार्यक्रम आयोजित करके महामारी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहे थे. ‘बीयर कैफे’ के मालिक राहुल सिंह ने कहा, ‘मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, बसें- हर जगह 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है. यह निराशाजनक है. हम उम्मीद कर रहे थे कि महामारी के दौरान उद्योग को जो नुकसान हुआ है, उससे उभरेंगे, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है.’

 

Latest news