Tue, 26 Sep, 2023
राज्य
Updated Fri, 21 Jul 2023 13:40 IST
कल्ली पश्चिम हाईटेक टाउनशिप में नगर निगम द्वारा खाली करायी गयी जमीन पर शारदा नगर वार्ड के पार्षद द्रोपदी रावत ने समुदायिक मिलन केन्द्र तथा इन्टर कालेज बनायें जाने हेतु नगर आयुक्त सहित जिलाधिकारी लखनऊ तथा उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर को पत्र लिखा है पत्र में मांग की है कि कल्ली पश्चिम में नगर निगम की जमीन जो खाली करायी गयी है उस जमीन पर सरकारी भवन बनायें जाने हेतु सरकारी अभिलेखों में दर्ज करने की बात कहीं गई है पत्र में बड़ी आबादी होने तथा समुदायिक मिलन ना होने एंव इण्टर कालेज ना होने की वजह से बच्चों को 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है पार्षद ने बताया है कि क्षेत्र में समुदायिक मिलन केन्द्र तथा इण्टर कालेज बनने से क्षेत्रवासियों को बहुत लाभ होगा