• Fri, 03 May, 2024
150 लोगों से 40 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

राज्य

Updated Thu, 1 Dec 2022 16:56 IST

150 लोगों से 40 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

 बाराबंकी/ देवा। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले शातिर गिरोह के सरगना को ठगी के शिकार लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। ठगी के शिकार हुए लोगों का कहना है कि इस शातिर ने बाराबंकी समेत कई जिलों में दफ्तर खोलकर करीब डेढ़ सौ लोगों से 40 लाख रुपये ठगे हैं। अकेले देवा में ही नौ लोगों से 15 लाख रुपये की ठगी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

 
 


फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नूरी पुरवा निवासी सबीब समेत कई लोगों ने एक व्यक्ति को देवा कस्बे से पकड़कर पुलिस को सौंपा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जौनपुर जिले के सोंगर खेता सराय निवासी मिनहाज के रूप में हुई है। पीड़ितों की ओर से सबीब ने देवा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मिनहाज ने इसरौली चौकी के पास रेशमा एयर ट्रैवल्स के नाम से दफ्तर खोला और लोगों को विदेश भिजवाने के नाम पर करीब दो साल तक ठगता रहा। उसने सबीब से करीब ढाई लाख रुपए लिए।

 
 


सबीब ने कुल नौ नाम गिनाए गए हैं, जिनसे करीब 15 लाख रुपये वसूले गए। सबीब ने बताया कि मिनहाज ने गोरखपुर समेत कई जिलों में ऐसा ऑफिस खोल कर 150 लोगों से लगभग 40 लाख रुपये की ठगी की है। पैसा लेने वाले लोगों से पासपोर्ट व अन्य पत्र भी लिया जाता था। पिछले कुछ महीनों से मिनहाज दफ्तर खोल कर फरार था। हम लोगों ने इसे दिल्ली में खोज निकाला और लखनऊ लेकर आए, लेकिन वहां से यहां भाग निकला।
आखिरकार एक दिन पहले मिनहाज देवा में मिल गया। पीड़ितों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस बुलवाई और आरोपी को सौंप दिया। इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के साथ और लोग कौन शामिल थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। अब तक 15 पीड़ितों के नाम पता चले हैं।

Latest news