• Thu, 16 May, 2024
देश में कोरोना के 1150 नए केस सामने आए, अब 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

ताज़ा खबरें

Updated Sun, 17 Apr 2022 12:27 IST

देश में कोरोना के 1150 नए केस सामने आए, अब 11 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1150 नए केस सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हो गई. जानिए क्या हैं देश में कोरोना की ताजा स्थिति?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 558 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 751 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 25 लाख 8 हजार 788 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 186 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 12 लाख 56 हजार 533 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 186 करोड़ 51 लाख 53 हजार 593 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,49,97,605) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था.

 

Latest news