• Thu, 02 May, 2024
दिल्ली में आज 10 हजार कोरोना केस, मंत्री बोले- देश में तीसरी, राजधानी में 5वीं लहर आ चुकी है

ताज़ा खबरें

Updated Wed, 5 Jan 2022 14:55 IST

दिल्ली में आज 10 हजार कोरोना केस, मंत्री बोले- देश में तीसरी, राजधानी में 5वीं लहर आ चुकी है

देशभर में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हुआ है. दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं. बीते चौबीस घंटे में यहां पर 5481 केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में तेज़ी से कोरोना फैल रहा है. हालांकि, मरीजों में माइल्ड लक्षण हैं.

उन्होंने कहा कि देश में ‘तीसरी लहर’, जबकि दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में 10 हजार नए कोरोना मामले आने का अनुमान है. यहां पर पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के करीब रहने वाला है.

और क्या बोले मंत्री
मंत्री ने बताया कि फिलहाल, पॉजिटिविटी रेट 8.3 प्रतिशत है. पूरे देश में ओमिक्रॉन आने के बाद दिल्ली में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. हल्का खांसी जुखाम होने पर हॉस्पिटल की तरफ न जाएं और घर पर ही आइसोलेट हो जाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केस तेजी से बढ रहे हैं, लेकिन संतोष की बात यह है कि पहले के मुकाबले सिम्पटम काफी माइल्ड हैं. जीटीबी हॉस्पिटल में 650 बेड आक्यूपाई किए गए हैं. पहले एडमिशन 15 प्रतिशत था, लेकिन अब यह तीन प्रतिशत है. मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमित सीएम की हालत एकदम ठीक है और वह आइसोलेट हैं. दिल्ली में हमने सारी पाबंदियां लगाई हैं. और जरूरत होगी वो भी करेंगे.

 

Latest news