• Fri, 26 Apr, 2024
परिवारवाद पर तीखे बोल के बीच जब CM नीतीश और तेजस्वी यादव का हुआ आमना-सामना, तब...

ताज़ा खबरें

Updated Mon, 14 Feb 2022 23:53 IST

परिवारवाद पर तीखे बोल के बीच जब CM नीतीश और तेजस्वी यादव का हुआ आमना-सामना, तब...

बिहार के सियासत में इस वक्त परिवारवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बयानों के तीर चल रहे हैं. लेकिन, सोमवार को एक बैठक में यह दोनों नेता एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये, तब लगा कि इनके बीच जारी जुबानी जंग का असर कहीं बैठक में न दिख जाए, मगर ऐसा कुछ हुआ नहीं. लगभग आधे घंटे तक चली यह बैठक अच्छे माहौल में हुई. इसकी तस्दीक खुद तेजस्वी यादव और बैठक में मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने की.

दरअसल सोमवार की शाम पांच बजे मुख्य सचिवालय में नए राज्य सूचना आयुक्त की चयन को लेकर बैठक थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मौजूद थे.

राज्य सूचना आयुक्त के चयन को लेकर मुख्य सचिवालय में हुई बैठक

बैठक के बाद बाहर निकलने पर तेजस्वी यादव ने 24x7newspoint से बातचीत में कहा कि राज्य सूचना आयुक्त के चयन को लेकर मुख्य सचिवालय में बैठक थी. सूचना आयुक्त के चयन को लेकर उन्हें अपनी राय देनी थी, जो उन्होंने दे दी. नेता विपक्ष ने कहा कि बैठक में माहौल ठीक था. जब उनसे पूछा गया कि परिवारवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपके परिवार पर निशाना साधा है जिसके बाद आपने भी पलटवार किया था. सियासी कटुता के इस माहौल में हो रही इस बैठक में क्या इस बात का असर दिखा. इस पर तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि हर किसी की अपनी राय होती है, उनकी अपनी राय थी, हमारी अपनी राय है. तेजस्वी ने कहा कि इसका असर इस तरह के बैठक में क्यों दिखेगा.

वही, बैठक में शामिल हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बैठक बेहद अच्छे माहौल में हुआ. बैठक में राज्य सूचना आयुक्त के चयन को लेकर चर्चा हुई. इसमें चर्चा के दौरान माहौल अच्छा था, और कहीं से कोई तनाव नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि मीटिंग में अच्छे माहौल के बारे में आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हम लोगों ने तेजस्वी यादव को शादी की बधाई दी और गृहस्थ जीवन में प्रवेश के लिए आशीर्वाद दिया. राजनीति में बयान देना होता रहता है, यह कोई नई बात नहीं है.

Latest news